भाई अवर अभियंता, तो पिता लिपिक के पद पर है कार्यरत
इनके पिता जितेंद्र बहादुर सिंह (बबलू) क्षेत्र के कॉलेज श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। माता लक्ष्मी सिंह गृहणी हैं। बड़े भाई अमन सिंह एक लिमिटेड कंपनी में अवर अभियंता हैं।
जानकारी के मुताबिक, अंशिका सिंह की प्रारंभिक से लेकर इंटरमीडिएट तक की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुल्तानपुर, कमला नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल एंड सोशल साइंसेज सुल्तानपुर से स्नातक (बीएससी) तथा इजाबेला थॉबर्न आईटी कॉलेज लखनऊ से परास्नातक (एमएससी) की पढ़ाई पूरी हुई। उन्होंने अपनी सफलता का मुख्य प्रेरणा स्रोत श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य व स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त डॉ रणजीत सिंह को बताया है। अंशिका ने सफलता का श्रेय मुख्य रूप से अपने माता-पिता, भाई, बुआ-फूफा और दोस्तों को दिया है।
परिजनों मे हर्ष का माहौल
वही इस खुशी के मौके पर परिजनों ने हर्ष जताते हुए कहा कि उन्होंने अपने कठिन परिश्रम और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। बेटी के इस उपलब्धि से क्षेत्र के युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
Writer By: Abhishek Yadav (MaharajGanj, Jaunpur)