![]() |
विधायक रमेश चंद्र मिश्र |
सिंगरामऊ, जौनपुर। बदलापुर विधानसभा के बछुआर गांव में जल्द ही नई सड़क का निर्माण शुरू होगा। यह सड़क ग्रामसभा-बरैया नहर पटरी से एनएच 731 होते हुए बछुआर ब्राह्मण बस्ती में राम मिलन मिश्रा के घर तक जाएगी। इस सड़क की कुल लंबाई 1300 मीटर होगी।
इसे भी पढ़ें: Jaunpur News: छात्राओं ने कार्यक्रम पेश कर मोहा मन
स्थानीय विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि सड़क निर्माण की कुल लागत 67 लाख रुपए है। इसमें से पहली किस्त के 25 लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने इस परियोजना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। बदलापुर में सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के प्रयासों से 162 मार्गों की मरम्मत और पुनर्निर्माण को मंजूरी मिली है। इन सड़कों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कई मार्गों पर काम शुरू हो गया है और कुछ सड़कों का काम जल्द ही पूरा होने वाला है। यह निर्माण कार्य स्थानीय लोगों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगा।