![]() |
Photo : डॉ. देवेन्द्र यादव |
Jaunpur News: यूपी के जनपद जौनपुर के बक्शा विकास खण्ड के गोरियापुर गांव निवासी एवं इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ऐम्स नई दिल्ली के डॉ. देवेन्द्र कुमार यादव को नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन की उपाधि प्रदान की गई।
आपको बताते दे कि, सोमवार को आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु एवं स्वास्थ्य एवं भारत सरकार परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई के दिल्ली अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में ऐम्स के डायरेक्टर डॉ. एम श्री निवास ने डॉ. देवेन्द्र यादव को उपाधि प्रदान की।
परिवार में खुशी का माहौल
डिग्री प्राप्त होने की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। वही इस खुशी के मौके पर भाई सुरेंद्र यादव ने पिता रामचंद्र यादव सहित परिजनों को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। पूरे परिवार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और एक-दूसरे को बधाइयां दीं। इस अवसर पर घर में उत्सव जैसा माहौल बना रहा।