Jaunpur News: जौनपुर जिले के महराजगंज क्षेत्र के घुसकुरी स्थित वाई एम एस शिक्षण संस्थान के कक्षा 5 के छात्र अभय कुमार पुत्र चंद्र पाल व ठेंगहा प्राथमिक विद्यालय के छात्र अंश प्रताप पुत्र वीरेंद्र प्रताप का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ जिससे विद्यालय प्रबंधक प्रीति संस्थापक राकेश कुमार उपाध्याय ने छात्र और शिक्षकों को मिठाई खिला कर खुशी जताई।