लखनऊ में पुलिस से विवाद पर आक्रोशित तहसील अधिवक्ताओं ने की हड़ताल,नारेबाजी:
फैज़ खान (मछ्लीशहर)
जौनपुर न्यूज: लखनऊ में अधिवक्ताओं के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने,मारपीट एवं अमानवीय कृत्य से आक्रोशित मछलीशहर तहसील अधिवक्ताओं ने मंगलवार को तहसील परिसर में जुलूस निकालकर नारेबाजी किया।न्यायिक कार्य से विरत रहे।तहसीलदार बलवंत कुमार उपाध्याय को राज्यपाल को संदर्भित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
अधिवक्ताओं ने लखनऊ के विभूति खंड थाने की पुलिस के अधिवक्ताओं के साथ अमानवीय कृत्य,मार पीट,एफ आई आर दर्ज किए जाने की आक्रोशित अधिवक्ताओं ने घोर निंदा की। अधिवक्ताओं ने मांग किया कि उक्त घटना में लिप्त अधिकारियों,पुलिस कर्मियों की बर्खास्तगी की मांग की।अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज मुकदमा वापस हो।अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाय।इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हुबेदार पटेल,महामंत्री नन्द लाल यादव,दिनेश चंद्र सिन्हा, यज्ञ नारायण सिंह,भरत लाल यादव,आर पी सिंह,जितेंद्र श्रीवास्तव,वेद प्रकाश श्रीवास्तव,सतीश कुमार,प्रेम बिहारी यादव,सरजू प्रसाद बिंद,रघुनाथ प्रसाद,इंदू प्रकाश सिंह,आलोक विश्वकर्मा,विनय पांडेय,अनुराग सिन्हा,कमलेश कुमार,राज कुमार पटवा,विकास यादव सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।