- हुबलाल यादव (महराजगंज, जौनपुर)
महराजगंज (जौनपुर): थाना परिसर में वृहस्पतिवार को होली को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने लोगों से अपील किया की होली पर किसी तरह का हुडदंग न होने पाए। किसी पर कोई जबरन रंग न डाले। होली व रमाजन पर्व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं और कहा कि हुड़दंग और अशान्ति मचाने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
होली पर पुलिस टीम नियमित गस्त रमजान और होली पर्व के मद्देनजर बाहरी पुलिस टीम लगाई जायेगी जो सादे ड्रेस में भी भ्रमण करते रहेंगे। अराजकतत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। डीजे पर अश्लील गाने व तेज आवाज में लाउडस्पीकर न बजाएं। होलिका दहन के विवादित स्थलों की जानकारी दें जिससे मौके पर जाकर समस्या दूर की जाए।
इस मौके पर उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज राजाबाजार शिवानंद वर्मा, नरेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान राममिलन यादव, प्रधान धर्मेन्द सिंह, मूल शंकर सिंह ज्योतिषी, हरिश्चन्द द्विवेदी, मुबारक अली, राकेश मिश्रा, रवीन्द्र सिंह बबलू हेडमास्टर शोभनाथ यादव अन्य व्यापारी व सम्भ्रांत के लोग उपस्थित रहे।