तेजीबाजार (जौनपुर)। प्राथमिक विद्यालय जगापुर व कंपोजिट विद्यालय भटौली में आयोजित शिक्षक संकुल बैठक को संबोधित करते हुए एआरपी जितेंद्र कुमार ने कहा आगामी 24 मार्च से प्रारंभ हो रही बेसिक की परीक्षाएं पूरी तरह नकल मुक्त होगी। डायट से निर्मित प्रश्न पत्र का वितरण न्याय पंचायत संकुलों से किया जाएगा। अध्यापक गणित किट का उपयोग रीड एलांग एप का उपयोग करके कहानी व चित्रों के माध्यम से बच्चों के सीखने पर जोर दें। निपुण लक्ष्य एप के द्वारा प्रति माह छात्रों का निपुण आकलन किया जाए।
इसे भी पढ़ें : आदर्श नगर पंचायत योजना से कराए जा रहे कार्य का चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी ने किया निरीक्षण
शिक्षण व अधिगम प्रक्रिया की समय-समय पर समीक्षा होना आवश्यक है। साथ ही साथ निपुण आकलन रजिस्टर भी विद्यालय में तैयार किए जाएं। नवीन सत्र में बच्चों का नामांकन बढ़ाने हेतु अभिभावक अध्यापको के साथ बैठक कर लक्ष्य तय किया जाए।
इसे भी पढ़ें : जौनपुर में सरिया मिस्त्री का मिला शव, हत्या का आरोप
इस दौरान राजमणि गौतम, सिंह, रमाशंकर धर्मेन्द्र पाल, मु. अली, श्रीकांत, लाल साहब यादव, स्वतंत्र शुक्ला, राम सिंह, जयप्रकाश यादव आदि अनेकों अध्यापक मौजूद रहे।