Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: बसपा जौनपुर इकाई घोषित, डा. संग्राम बनाये गये जिलाध्यक्ष

डा. अनिल शर्मा को महासचिव एवं संतोष अग्रहरि को मिली कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी

जौनपुर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, पूर्व सांसद लोकसभा और राज्यसभा मायावती  के दिशा निर्देश पर मण्डल कार्यालय वाराणसी में दिनेश चन्द्रा मुख्य मंडल प्रभारी आजमगढ़ वाराणसी मंडल के नेतृत्व में जिला समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान जौनपुर के पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें डा. संग्राम भारती जिलाध्यक्ष, इस्तेखार खान जिला उपाध्यक्ष, डा. अनिल शर्मा जिला महासचिव, संतोष अग्रहरि जिला कोषाध्यक्ष, चन्द्रेज भारती जिला सचिव, जयनाथ बिन्द जिला कार्यकारणी सदस्य, सुरेंद्र प्रधान जिला कार्यकारणी सदस्य, राजेश कुमार जिला बीबीएफ बनाये गये।

jaunpur-bsp-jiladhyaksh-sangram

उक्त अवसर पर रामचंद्र गौतम मुख्य मण्डल प्रभारी वाराणसी, विनोद बागड़ी मुख्य मंडल प्रभारी वाराणसी, डॉ विनोद कुमार मुख्य मंडल प्रभारी वाराणसी, अमरजीत गौतम जिला प्रभारी जौनपुर, अनिल गौतम जिला प्रभारी जौनपुर के साथ शोभनाथ चौधरी पूर्व प्रभारी वाराणसी मण्डल, रामचन्द्र नागर, डा. अखिलेश चंद्र गौतम, विनय राव एडवोकेट, विनोद कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now