कैसे हुआ साइबर फ्रॉड?
राहुल यादव (निवासी- नाऊपुर, थाना केराकत, जौनपुर) के साथ 19 मार्च 2025 को साइबर ठगी हुई। एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर सुमंगला योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ₹99,589 की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल और पुलिस थाना जौनपुर में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
शिकायत मिलते ही साइबर थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हुई। टीम ने बैंक ऑफ बड़ौदा और मर्चेंट कंपनी एजियो से समन्वय स्थापित कर ठगी की रकम होल्ड कराई और 24 घंटे के भीतर पीड़ित के खाते में वापस जमा करा दी।
पीड़ित ने पुलिस का जताया आभार
राहुल यादव ने अपनी ठगी गई रकम वापस मिलने पर जौनपुर पुलिस को धन्यवाद दिया और उनकी तत्परता की सराहना की।
इस कार्रवाई में निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह समेत उप-निरीक्षक तारकेश्वर राय, दिनेश कुमार, नीलम सिंह, कांस्टेबल ज्योति, आलोक सिंह, अमरनाथ सिंह, प्रभात द्विवेदी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।