Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: पति समेत 7 लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

jaunpur-dowry-harassment-case-filed-against-seven

महराजगंज (जौनपुर)। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास-ससुर ननद समेत सात के विरुद्ध दर्ज किया दहेज उत्पीड़न संबंधी धाराओं में मुकदमा। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामनगर उपधान निवासी राधेश्याम गौतम के पुत्र दिवाकर गौतम का विवाह 17 नवंबर 2023 को बदलापुर थाना क्षेत्र के दुगौली तियरा निवासी अरविंद कुमार के पुत्र अंजू के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ था। इस संदर्भ में पीड़िता अंजू ने महिला थाने पर दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि शादी के बाद उसके ससुराल वाले बुलेट व 2 लाख नगद की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न किया करते थे।

इसे भी पढ़ें : Jaunpur News: नकल मुक्त होगी बेसिक की परीक्षा

20 नवंबर 2024 को रात 8-00 बजे उसके पति कमरे में घुसकर उसको मारने पीटने लगे, कपड़ा फाड़ दिया इस दौरान मेरे ससुर राधेश्याम, सास हीरावती, जेठ सुधाकर, जेठानी लक्ष्मी, ननद मंदोदरी देवी, बहनोई इंद्रजीत ललकारते हुए कहने लगे दहेज में कुछ नहीं लाई है। इस मारपीट कर घर से बाहर निकाल दो। इस दौरान मेरे पति व ससुराल वालों ने मेरा आभूषण कपड़ा छीन कर मुझे घर से बाहर निकाल दिया। मैं किसी प्रकार मायके आ गई। लेकिन महीनों बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। ऐसे में पुलिस ने उक्त सभी सातों आरोपियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न संबंधी धाराओं में दर्ज किया मुकदमा।

इसे भी पढ़ें : जौनपुर में सरिया मिस्त्री का मिला शव, हत्या का आरोप


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now