Type Here to Get Search Results !

जौनपुर के हरिओम का माटी के लाल रियलिटी शो में टॉप 10 में चयन

  • रिपोर्ट: अभिषेक यादव ( महराजगंज, जौनपुर )

Jaunpur News: जौनपुर जिले के बदलापुर तहसील अंतर्गत भटेहरा निवासी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमला प्रसाद तिवारी बड़े बाबू के पौत्र तथा श्री बजरंग महाविद्यालय के प्रवक्ता जैनेंद्र तिवारी के सुपुत्र हरिओम तिवारी ने अपनी गायक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपरस्टार सिंगिंग रियलिटी शो 'माटी के लाल' में टॉप 10 में जगह बनाई है। उनके इस ऐतिहासिक चयन से क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

jaunpur-hariom-mati-ke-lal-top-10


हरिओम ने वाराणसी ऑडिशन में दिखाया दमखम

वाराणसी में आयोजित 'माटी के लाल' शो के ऑडिशन में यूपी, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों से हजारों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। कड़े मुकाबले के बीच हरिओम तिवारी ने अपनी प्रतिभा के दम पर यह स्थान हासिल किया।

सुर संग्राम के फाइनलिस्ट रह चुके हैं हरिओम तिवारी

हरिओम तिवारी इससे पहले भी भोजपुरी सिनेमा के चर्चित शो सुर संग्राम के फाइनल में पहुंचने वाले गायक कलाकार भी रहे।

भोजपुरी सुपरस्टार्स ने हरिओम का किया चयन

इस ऑडिशन में निर्णायक रहे भोजपुरी सुपरस्टार व जाने-माने कलाकार शिल्पी राज, विजय चौहान, मनोहर सिंह और अलका पहाड़िया ने तिवारी का टॉप 10 में चयन किया।

गांव-समाज में जश्न का माहौल, बधाइयों का तांता

हरिओम तिवारी की इस उपलब्धि से उनके गांव और पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है। शुभचिंतकों और क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाइयों से नवाजा। प्रधानाचार्य विनोद तिवारी, पूर्व प्रधान रामजियावन तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुभाष चंद्र पांडे, शिवपूजन पांडे, प्रवक्ता मयाशंकर तिवारी, संजय तिवारी, प्रधानाचार्य डॉ. विनोद मिश्रा, राकेश कुमार, जितेश दुबे, चिंटू, मन्तोष पांडे, धीरज मिश्रा, राजेश मिश्रा और अनुराग पाठक समेत अनेक लोगों ने हरिओम तिवारी की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं।

Sports News »


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें 👆

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now