महराजगंज, जौनपुर। क्षेत्र के सवंसा निवासी प्रवेश कुमार मोदनवाल पप्पू प्रिया रेस्टोरेंट के नाम से दुकान चलाता है। शनिवार को दोपहर दुकान पर पहुंचे युवक ने दुकान का लाइसेंस मांगते हुए धौंस जमाने लगा। फूड इंस्पेक्टर बनकर दुकान में रखे खाद्य पदार्थों को मानक विहीन बताकर मुकदमे की धमकी देने लगा। ऐसे में दुकानदार प्रवेश कुमार मोदनवाल ने सम्बन्धित एफ एस सो अधिकारी से
फोन कर उक्त अज्ञात की शिकायत किया जिसमें मौके पर पहुंची एफएसओ अधिकारी अप्रियता तिवारी ने उक्त फर्जी युवक की पहचान पत्र आईडी मांगी पर फर्जी युवक आईडी देने में नाकाम रहा। उक्त फर्जी फूड इंस्पेक्टर बना युवक भीड़ भाड़ देख भाग निकलने का फिराक में था। तब तक दुकानदार ने डॉयल 112 को मौके पर शिकायत कर बुलवाया। मौके पर पहुंची पुलिस से पूछताछ कर थाने ले जा कर विधिक कार्यवाही में जुटी।