अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: थाना दिवस महराजगंज पर पड़े 06 आवेदन 03 का त्वरित निस्तारण, तीन के लिए टीम गठित

Jaunpur News

  • हुबलाल यादव (जौनपुर)

महराजगंज (जौनपुर): शनिवार थाना दिवस पर महराजगंज थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार पांडेय की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।इस दौरान पुलिस विभाग व राजस्व विभाग के कर्मचारी मुस्तैद रहे। समाधान दिवस मेंं सभी 06 प्रार्थना पत्र पडे जिसमें 03 प्रार्थना पत्र का त्वरित निस्तारण प्रभारी निरीक्षक ए के पांडेय द्वारा किया गया। अंगराह से संतोष कुमार  राजाबाजार से अनिल कुमार बरनवाल दुगौली से अन्नू पत्नी ओमप्रकाश की जमीन सम्बन्धी तीन आवेदनो का निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस टीम पैमाइश के लिए मौके पर पहुची। 

इसे भी पढ़ें : शांति व सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की अपील, अशान्ति फैलाने वाले पर होगी कड़ी कार्यवाही: प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय

समाधान दिवस पर राजस्व टीम में राजस्व निरीक्षक राम सकल यादव कानूनगो दिनेश प्रताप सिंह चौकी प्रभारी राजाबाजार शिवानंद वर्मा एवीएस चौकी प्रभारी एसपी पांडेय व लेखपाल मनोज वर्मा, राजेश यादव, राजेश पटेल लेखपाल, दिलशाद अहमद, अशोक सिंह आदि व अन्य कई फरियादी उपस्थित रहे।




WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें 👆

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now