महराजगंज, जौनपुर। जीवित को मृतक दिखाने के मामले में न्यायालय के आदेश पर ग्राम प्रधान, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, कानूनगो के विरुद्ध जांच हुई प्रारंभ। स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहरियांव निवासी लल्लू ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि 2022 में उसे मृतक दिखाकर ग्राम विकास अधिकारी ने कुटुंब रजिस्टर की नकल व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया। मजिठहां एवं लोहरियांव के तत्कालीन लेखपालों ने नीलम सत्यम शुभम शिवम आदि को वरासत दर्ज करने का प्रस्ताव दिया। जिस पर कानूनगो की स्वीकृति के बाद वरासत दर्ज कर दिया गया। ऐसे में 2022 में ही इन सभी की कूट रचना के बाद मेरी पूरी जमीन गांव के ही चमेला व कलावती देवी को रजिस्ट्री कर बेच दिया गया। जब मुझे इस मामले में जानकारी हुई तो मैं महराजगंज थाने पर प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
ऐसे में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इस मामले में उप उपजिलाधिकारी बदलापुर को जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश दिया है। ऐसे में उपजिलाधिकारी योगिता सिंह ने बताया कि न्यायालय का आदेश प्राप्त हो गया है। जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आयेगा न्यायालय को प्रेषित किया जायेगा।