महराजगंज (जौनपुर)। घटना के पांच मांह वाद पुलिस अधीक्षक के आदेश
पर पुलिस ने दो भाइयों के विरुद्ध दर्ज किया छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा। स्थानीय थाना क्षेत्र के गडेरिहा निवासी रामरती पत्नी फौजदार ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाए की 24 अक्टूबर की शाम उसकी बेटी सोनी शौच हेतु घर से बाहर गई थी। इसी दौरान गांव के हेमंत गौतम व अर्पित गौतम पानी टंकी के बगल में उसके साथ छेड़छाड़ व जबरदस्ती करने लगे। उसके शोर मचाने पर मौके पर मैं स्वयं, नीलम, विकास व विवेक पहुंचे। इस दौरान दोनों भाइयों ने सोनी की पीठ में चाकू मार दिया। बीच वचाव करने पहुंची नेहा के माथे व मेरे हाथ में भी चाकू लगा। विकास भी घायल हो गया। महराजगंज पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों के विरुद्ध दर्ज किया छेड़छाड़ संबंधित धाराओं में मुकदमा।