मस्जिद और ईदगाह में ही नमाज अदा करने के निर्देश, भड़काऊ पोस्ट न करने की अपील
● हुबलाल यादव (महराजगंज, जौनपुर)
महराजगंज, जौनपुर। अलविदा व ईद-उल-फितर की नमाज को लेकर बुधवार को थाना परिसर में पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने शासनादेश का हवाला देते हुए कहा कि ईद की नमाज केवल मस्जिद और ईदगाह परिसर में ही अदा की जाए। थाना प्रभारी ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री शेयर न करने की अपील की। उन्होंने ग्राम प्रधानों को अपने-अपने गांव की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। पुलिस ने स्पष्ट किया कि त्योहार में खलल डालने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। अराजक तत्वों को सख्त चेतावनी दी गई। अधिकारियों ने कहा कि ईद का त्योहार भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाया जाए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाना और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना था। सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने इस पर सहमति जताई। इस मौके पर ओम प्रकाश सेठ प्रधान प्रतिनिधि, दिलशाद अहमद सानू पत्रकार, पूर्व बीडीसी अच्छे लाल यादव, अशोक कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, दयानंद पासी ग्राम प्रधान, विनोद पाल ग्राम प्रधान, पप्पू यादव सपा नेता, संजय तिवारी, अंकित पांडेय, रमजान अली, मौलाना नसीम अहमद, फिरोज अहमद, अब्दुल हक अंसारी, अब्दुल लतीफ अंसारी, सुशील श्रीवास्तव पत्रकार अंसार अहमद शेबू, हफीज अहमद आदि मौजूद रहे ।