महराजगंज जौनपुर। क्षेत्र के
दुगौली स्थित चिल्ड्रेन स्कूल आफ आर्ट पर बृहस्पतिवार धूम धाम से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। छात्र छात्राओं द्वारा गीत, नाट्य कला, मोर नृत्य, डांडिया, सुदामा नृत्य, कौवाली प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। प्रबन्धक द्वारा कार्य क्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार
देकर सम्मानित किया गया। कार्य क्रम अतिथि बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने छात्र छात्राओं की कला की सराहना किया।
प्रबन्धक प्रदीप कुमार सिंह द्वारा अतिथि और आगंतुकों को आभार व्यक्त किया गया। संचालन अखिलेश सिंह, अध्यक्षता लालमणि पाण्डेय ने किया। मौके पर प्रमुख पति भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार यादव, विनीत सिंह महात्मा, साक्षी सिंह, अनूप कुमार सहित शिक्षक रहे।