Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS: पढ़ाई कर के घर लौट रहे छात्र पर मनबढ़ों ने बरसाया पत्थर, फटा सर

JAUNPUR NEWS: पढ़ाई कर के घर लौट रहे छात्र पर मनबढ़ों ने बरसाया पत्थर, फटा सर

जफराबाद। बुधवार की शाम जौनपुर की एक लाइब्रेरी से पढ़ाई कर अपने घर लौट रहे छात्र को कुछ मनबढ़ युवकों ने  कचगांव रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक की गिट्टियों से मारना शुरू कर दिया जिसमें छात्र का सर फट गया है। 

लाईन बाजार थाना क्षेत्र के सलखापुर गांव निवासी द्रविड़ सिंह बुधवार की शाम जौनपुर लाइब्रेसी से पढ़ाई करके अपने घर को लौट रहा था। आरोप है कि  कचगांव रेलवे फाटक के आगे टावर के पास वह पहुंचा ही था कि दो मोटर साईकिल से चार लोग जो कि गमछे से मुंह बाधे थे, उसे रोककर रेलवे की गिट्टियों से उसे मारने लगे, जिसमें उसका सर फट गया और धमकी देते हुए बाइक पर बैठकर निकल लिये। 

प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव का कहना है कि छात्र की तहरीर पर चार के विरूध केस दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now