जौनपुर। बृहस्पतिवार की भोर से ही मछलीशहर तहसील क्षेत्र में आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया है।सुबह आठ बजे के करीब तेज गरज के साथ बूंदाबांदी भी हुई जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। आसमान में बादलों की गरज का सिलसिला नौ बजे के बाद भी जारी है।किसानों को सबसे अधिक चिंता सरसों और चने की फसल को लेकर है।काफी संख्या में किसानों की सरसों की पकी फसल खेत में खड़ी है तो कुछ किसानों की सरसों की फसल काट कर खेतों में पड़ी हुई है।
इसी तरह चने की फसल पक गई है और गेहूं की फसल भी पकने के कगार पर है अगर तेज बारिश होती है या ओले गिरते हैं तो किसानों को काफी नुकसान हो सकता है। बारिश ज्यादा होने का बुरा असर आम के बौर पर भी पड़ सकता है। ईंट भट्ठों पर रखी कच्ची ईंटें बारिश से गल सकतीं जिससे भट्ठा मालिकों को नुक़सान उठाना पड़ सकता है। बूंदाबांदी और हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आ गई है। मौसम गर्म होने से लोग जहां टी शर्ट पहन कर बाइकों पर फर्राटे भर रहे थे बृहस्पतिवार की सुबह सड़कों पर फुल शर्ट पहन कर बाइक चलाते देखे गये।