जौनपुर। होली के त्योहार पर कानून-व्यवस्था बनाए एवं लोक शान्ति बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम-1910 की धारा-59 के तहत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनपद की सभी शराब और मादक पदार्थों की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है।
इसे भी पढ़ें : पत्रकार की हत्या के विरोध में जौनपुर प्रेस क्लब ने जिलाधिकारी जौनपुर को सौंपा ज्ञापन
जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार, जनपद की देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप, भांग, ताड़ी, एफएल-2, एफएल-2बी, सीएल-2 सहित सभी अनुज्ञापनों को 14 मार्च को शाम 4 बजे तक बंद रखा जाएगा। प्रशासन का कहना है कि इस कदम से लोक शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। अनुज्ञापनों को बन्द रखने के लिए संबंधित अनुज्ञापियों को नियमानुसार कोई प्रतिफल देय नही होगा।