अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की मौत, जांच जारी

Jaunpur News: ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की मौत, जांच जारी

जौनपुर: गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर-औड़िहार रेल खंड पर लक्ष्मणपुर-प्रेमापुर रेलवे अंडरपास के पास शनिवार को एक अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब औड़िहार से जौनपुर की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन वहां से गुजर रही थी।

स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच शुरू कर दी। उपनिरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि मृत महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। उसकी उम्र करीब 40 वर्ष आंकी जा रही है और वह नारंगी रंग की साड़ी पहने हुई थी। शव को मर्चरी हाउस में सुरक्षित रखवा दिया गया है। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि पुलिस महिला की पहचान के प्रयास कर रही है, ताकि उसके परिजनों को सूचित किया जा सके।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें 👆

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now