जौनपुर। जिले मे अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मुगराबादशाहपुर पुलिस ने तीन किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी व बरामदगी
पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5 बजे बच्चा बर्फ गली, शहनशाह के घर के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में पहला शहनशाह (44 वर्ष), निवासी साहबगंज (पकड़ी गोदाम), थाना मुगराबादशाहपुर, जौनपुर, जिसके पास से 2 किलो गांजा बरामद हुआ।
इसे भी पढ़ें: Jaunpur News: मांगो को लेकर शिक्षकों ने सौपा ज्ञापन
वहीं, दूसरा आरोपी प्रियांशु तिवारी (21 वर्ष), निवासी पूरे विछूर, थाना रानीगंज, प्रतापगढ़, 1 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस टीम को मिली सफलता
इस सफल अभियान में उपनिरीक्षक उमेश कुंवर सिंह के साथ सिपाही विपिन यादव, पंकज मिश्रा, महिला सिपाही आसनी सिंह और भारती सिंह शामिल रहीं। पुलिस का कहना है कि अवैध नशा कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।