Type Here to Get Search Results !

जौनपुर में सरिया मिस्त्री का मिला शव, हत्या का आरोप

jaunpur-sariya-mistri-murder-case

बदलापुर (जौनपुर): बदलापुर क्षेत्र के एक सरिया मिस्त्री का शव मंगलवार को मिलने पर हडकंप मच गया। घरवालों ने बताया कि वह घर से बर्थडे पार्टी में जाने की बात कह कर निकला था। कस्बे के वार्ड नं. तीन बरौली में मंगलवार को एक सरिया मिस्त्री का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। उधर, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अहिरौली निवासी 40 वर्शीय राजाराम गौतम ऊर्फ गुड्डू सरिया बांधने का काम करता था। 

इसे भी पढ़ें : जौनपुर: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला, तीन घायल, एक गंभीर

सोमवार की शाम वह घर से यह कहकर निकला कि मैं बरौली में पिंटू गौतम के यहां बर्थडे पार्टी में जा रहा हूं। सुबह वार्ड नं. तीन बरौली में उसका शव मिला तो हडकंप मच गया। मौके पर खून देख कर घरवालों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

इसे भी पढ़ें : Jaupur News: बीडीसी सदस्य के पति को पुलिस ने उठाया


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now