आपको बता दे कि, जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव एवं जिला व्यायाम शिक्षक बेसिक शिक्षा रविचंद्र यादव ने शुक्रवार को इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि उक्त जिले के मड़ियाहू तहसील क्षेत्र के महमदपुर अजोशी गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय इंद्रपाल चौहान के पुत्र स्वतंत्र कुमार चौहान की तीन बेटी खुशबू चौहान, कविता चौहान और सोनाली चौहान बीते गुरुवार को घोषित हुए पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम में एक साथ आरक्षी पद पर चयनित हुईं।
इसे भो पढ़ें : सीतापुर में पत्रकार की हत्या पर जौनपुर प्रेस क्लब इकाई शाहगंज में आक्रोश, राज्यपाल, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
वही इसे मौके पर यादव ने बताया कि खुशबू चौहान मेहंदीगंज में खो-खो की तैयारी करती थीं और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। कविता चौहान जौनपुर कबड्डी टीम की तरफ से उत्तर प्रदेश के लिए मैच खेल चुकी है, इसके साथ ही सोनाली चौहान दौड़ में राष्ट्रीय स्तर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की तरफ से क्रॉस कंट्री रेस में भाग ले चुकी है।प्रशिक्षक रविचंद्र यादव ने बताया कि तीनों बहनें बराबर प्रैक्टिस करती रही और इसी का परिणाम है कि यह एक साथ आरक्षी (सिपाही) के पद पर नियुक्त की गई है, इनके चयन से परिवार के लोगों ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया और तीनों बेटियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।