- हुबलाल यादव ( महराजगंज, जौनपुर)
दूसरो के प्रति शुभभावनाओं से ही होगा विश्व का कल्याण - आरती
महराजगंज (जौनपुर): ब्रम्हाकुमारी आरती दीदी द्वारा ओम् शान्ति शिविर का आयोजन रविवार देर शाम क्षेत्र के चरियाही गांव निवासी हीरालाल यादव के आवास पर किया गया ,जिसमें ब्रम्हाकुमारी आरती ने सबसे पहले भगवान शिव का ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरूवात की।
आरती दीदी ने ओम् शान्ति के महत्व पर बिस्तृत प्रकाश डाला और बताया कि भगवान शिव मानव जाति के कल्याण के लिए कार्य करते हैं। उन्होंने ध्यान योग और सकारात्मक सोच के महत्व को बताया, जिससे व्यक्ति शांति और आनंद का अनुभव कर सकता है। साथ ही तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए संतुलित मानसिकता और आत्मिक शक्ति के उपाय भी साझा किए।
इस शिविर में ब्रम्हाकुमारी परिवार की छोटी बच्चियों ने नृत्य प्रस्तुत किया,जहां सैकड़ों महिलाएं तथा अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम ने क्षेत्र में शांति और आत्मिक उन्नति की दिशा में एक सकारात्मक कदम बढ़ाया। शिविर समापन पर ओम् शान्ति भक्त हीरालाल यादव द्वारा मौजूद सभी लोगो काे प्रसाद वितरित कराया गया।