इसे भीं पढ़ें: Jaunpur News: जौनपुर के लाल श्रीनारायण तिवारी को मिला धर्म शिरोमणि सम्मान
उन्होंने कहा कि छात्र स्मार्टफोन का सदुपयोग कर आनलाइन तकनीकी शिक्षा ग्रहण करके जीवन में आगे बढ़ें। महाविद्यालय में मोबाइल टेबलेट पाने से छात्र-छात्राएं भी उत्साहित दिखे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जौनपुर धनंजय सिंह, महाविद्यालय के प्रबंधक पंडित परशुराम त्रिपाठी एवं प्राचार्य डॉ. नीरज द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह का प्रबंधक परशुराम त्रिपाठी द्वारा स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीरज ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया एवं बच्चों को टेबलेट स्मार्टफोन का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया। संचालन डॉ. पवन कुमार पांडेय द्वारा किया गया एवं बटुकों द्वारा स्वस्तिवाचन भी किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के तहत गणमान्य नागरिक, प्रबंध समिति के पदाधिकारी, समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।