Jaunpur News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज जौनपुर आ रहे हैं। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सीएम दोपहर 3 बजे जौनपुर महोत्सव में जनपद स्तरीय विकास कार्यों की विभागीय प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे और उपस्थित जन समुदाय को संबोधित भी करेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
बाहरी जनपदों की पुलिस फोर्स तैनात
तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव के समापन पर मुख्यमंत्री के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। जौनपुर एसपी डॉ. कौस्तुभ के अनुसार, महोत्सव और वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए जनपद एवं बाहरी जनपदों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। जिलेभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
ड्रोन और एंटी-ड्रोन सिस्टम से निगरानी
वाराणसी रेंज के आईजी मोहित गुप्ता ने स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए हैं। पुलिस ड्रोन और एंटी-ड्रोन सिस्टम से क्षेत्र की निगरानी कर रही है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
इसे भी पढ़ें : जौनपुर के एक होटल में नायब तहसीलदार की छापेमारी: संदिग्ध हालत में मिले युवक-युवतियां, होटल संचालक गिरफ्तार