होटल में नायब तहसीलदार का छापा, मचा हड़कंप
मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग दो बजे नायब तहसीलदार अपनी टीम के साथ होटल पहुंचे और छापा मारा। कार्रवाई की खबर मिलते ही होटल में अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर में थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जब पुलिस ने कमरों की तलाशी ली, तो चार युवक-युवतियां अलग-अलग कमरों में मौजूद मिले। उनके पहचान पत्र अलग-अलग पते के थे, जिससे संदेह हुआ कि वे अनैतिक गतिविधियों में लिप्त हो सकते हैं।
मौका पाकर दुपट्टा और कपड़ों के सहारे भाग निकला एक जोड़ा
जांच के दौरान होटल के सबसे ऊपरी तल पर एक युवक और युवती खुद को छुपाने की कोशिश कर रहे थे। जब पुलिस ने होटल की तलाशी ली, तो मौका पाकर वे दुपट्टा और कपड़ों के सहारे पिछले हिस्से से नीचे उतरकर फरार हो गए।
परिजनों को सौंपे गए युवक-युवतियां
छापेमारी की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस सभी युवक-युवतियों को थाने ले गई और उनके परिजनों को सूचित किया। कड़ी हिदायत के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं, होटल संचालक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने छापेमारी की पुष्टि की, लेकिन विस्तृत जानकारी देने से बचते नजर आए। नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि होटल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें : Jaunpur News: होली के दिन बंद रहेंगे मदिरालय, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश