08 अप्रैल से 14 अप्रैल तक संविधान और आरक्षण बचाओ गोष्ठी आयोजित कर पीडीए समाज को जागरूक किया जाएगा :- राकेश मौर्य
संवाददाता ( जौनपुर )
जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में प्रातः 10:00 बजे मंगलम लॉन मियांपुर में संपन्न हुई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर 08 अप्रैल से 14 अप्रैल तक संविधान और आरक्षण बचाओ गोष्ठी आयोजित कर पीडीए समाज को जागरूक किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्षीय उद्बोधन में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर सप्ताह भर गोष्ठियां आयोजित कर संविधान और आरक्षण बचाने का संकल्प लिया जाएगा।
अब पीडीए एकता और जागरूकता के लिए राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर PDA चर्चा कार्यक्रम बूथ स्तर पर अनवरत चलता रहेगा।
जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने मतदाता सूची पर विशेष ध्यान देते हुए नए नामों को जोड़ने, विलोपन, संशोधन कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि मतदाता सूची की निगरानी आवश्यक है।
जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने सभी विधानसभा अध्यक्ष गण को निर्देश दिया कि बीएलए की सूची का सत्यापन कर सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़कर सूची बनाए।
बैठक को
बैठक को पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, दीपचंद राम, विवेक रंजन यादव, हीरालाल विश्वकर्मा, जितेंद्र यादव, रुखसार अहमद, महेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, कैलाशनाथ यादव, विधानसभा अध्यक्ष गण क्रमशः रामजतन यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, राम अकबाल यादव, सोचनराम विश्वकर्मा, रामू मौर्य, नंदलाल यादव, सूर्यभान यादव, पवन कुमार मंडल, डा. अमित यादव,, सुशील श्रीवास्तव राजेंद्र यादव टाइगर, सहित वरिष्ठ सपाजनों ने संबोधित किया।
आनंद पांडे को समाजवादी मज़दूर सभा का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर स्वागत किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से उमाशंकर पाल, निज़ामुद्दीन अंसारी, इरशाद मंसूरी,भूपेश पांडे, आलोक त्रिपाठी लकी, अज़हर रहमान, दीपक विश्वकर्मा, बाबा पटेल, राजदेव पटेल, जयप्रकाश यादव प्रिंसु, डॉ जंगबहादुर यादव, मुहम्मद अली, कमलेश यादव, लक्ष्मीशंकर यादव, अनुभव यादव, मक्खनलाल यादव, मनोज कुमार शर्मा, आनंद पांडे, मंजय कन्नौजिया, शर्मिला यादव, हवलदार चौधरी, आज़ाद यादव, रत्नाकर चौबे,धर्मेंद्र सोनकर, कमालुद्दीन अंसारी, अनवारूल हक गुड्डू, मालती निषाद, सोनी सेठ, आलोक सिंह यादव, आनंद गुप्ता, गुड्डू सोनकर, अनिल यादव, अमित गौतम, हरिश्चंद प्रभाकर, अमजद अंसारी सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर गहरा शोक व्यक्त किया गया।
बैठक का संचालन ज़िला उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल ने किया।