Type Here to Get Search Results !

जौनपुर में 23 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से की मौत, परिजनों में कोहराम

A 23-year-old youth died after drowning in a river in Jaunpur, chaos among family members

A 23-year-old youth died after drowning in a river in Jaunpur, chaos among family members

Jaunpur News: जौनपुर जिले के महाराजगंज क्षेत्र के मजीठी गांव निवासी एक 23 वर्षीय युवक की सई नदी के बोझनाथ घाट पर नहाते समय डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

मिली जानकारी के मुताबिक, उक्त गांव निवासी हर्ष सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह सोमवार की दोपहर अपने साथियों के साथ नदी में नहाने गया था। गहराई का सही अंदाज़ा न लग पाने के कारण वह पानी में एकाएक डूबने लगा तो साथ में नहाने वाले साथियों के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया। दुर्भाग्यवश तब तक हर्ष की मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। परिजनों में घटना के बाद कोहराम मच गया है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now