जौनपुर न्यूज: रविवार मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला में महराजगंज क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो के सभी चार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गद्दोपुर पूरालाल राजाबाजार लोहिन्दा आदि पर तेज गर्मी के कारण स्वास्थ्य मेला में बहुत ही कम मरीज पहुचे |सभी केन्द्रो को मिलाकर मात्र 45 मरीजो का ही इलाज किया गया जिसमें 30 पुरूष और 15 महिला मरीज रहे सभी को उपचार बाद नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई गयी। महराजगंज सीएचसी अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजाबाजार में रविवार आरोग्य मेला में एलटी अंगद सिंह लैब असिस्टेंट रवीन्द्रनाथ सिंह व वार्डब्वाय संजय प्रजापति केसहयोग से 10 पुरूष व 4 महिला मरीज का इलाज किया। पीएचसी पूरालाल स्वास्थ्य मेला में अकेले फार्मासिष्ट राकेश कुमार ने 12 मरीजो का उपचार किया जिसमें 7 पुरूष व 5 महिला मरीज रही।
वही गद्दोपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आरोग्य मेला में तैनात चिकित्सक डा० अमित कुमार सोनी वार्डब्वाय शिवशार्जन प्रजापति और मंगेश सिंह ने 8पुरूष और 2 महिला को इलाज करते हुए उन्हे दवा दिलाई गयी। इसी तरह पीएचसी लोहिन्दा आरोग्य मेला में एलटी भुनेश्वर चौरसिया ने भी 5 पुरूष मरीज और 4 महिला मरीज का उपचार किया सभी मरीजो को नशुल्क दवा दी गयी। तेज धूप में महराजगंज सीएचसी अधीक्षक डा० राजेन्द्र प्रसाद द्वारा सभी स्वास्थ्य मेला की देखभाल की गयी।