Type Here to Get Search Results !

जौनपुर न्यूज : रविवार मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में बगैर चिकित्सक 49 मरीजो का हुआ इलाज

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में बगैर चिकित्सक 49 मरीजो का हुआ इलाज 
मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला गददोपुर में मरीजो का इलाज करती महिला वार्डआया मंगेश सिंह स्वीपर श्यामदेव

महराजगंज  (जौनपुर )

जौनपुर जिले के महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  अन्तर्गत चार ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 13अप्रैल दिन रविवार लगे आरोग्य मेले में सभी 49 मरीजो का इलाज किया गया और उन्हे निशुल्क दवा भी दी गयी परन्तु किसी भी आरोग्य मेला में एक भी  चिकित्सक की मौजूदगी नही रही , कहीं  महिला वार्डआया वार्डव्वाय तो कहीं एलटी एलए ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में चिकित्सक की भूमिका निभा रहे थे |
रविवार लगे मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला पीएचसी गद्दोपुर में एक वार्डआया महिला मंगेश सिंह और एक स्वीपर श्यामदेव प्रजापति ने जन आरोग्य मेला की कमान सम्भाली और सबसे अधिक 15 मरीजो का इलाज करते हुए उन्हे दवा दी गयी |  मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में लापरवाही का आलम यहां तक है कि   गद्दोपुर पीएचसी पर करीब दो बर्ष से एक चिकित्सक डा० अमित कुमार सोनी और एक स्टाफ नर्स हेमलता सिंह तथा एक वार्डव्वाय शिवशार्जन प्रजापति की तैनीती है फिर भी रविवार आरोग्य मेला में सभी नदारत रहे |
वही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजाबाजार में लैब असिस्टेंट रवीन्द्रनाथ सिंह और वार्डव्वाय संजय प्रजापति ने आरोग्य मेला 12 मरीजो का उपचार किया |
पीएचसी लोहिन्दा पर एलटी भुवनेश्वर चौरसिया ने 8 मरीजो का इलाज किया , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूरालाल के स्वास्थ्य मेले में अकेले फार्मासिस्ट राकेश कुमार द्वारा 14 मरीज को उपचार दौरान दवा दी गयी |
इस सम्बन्ध में महराजगंज सीएचसी अधीक्षक डा० राजेन्द्र प्रसाद का कहना है कि चिकित्सक और फार्मासिष्ट की कमी है जिनकी डिमांड विभाग द्वारा की गयी है |

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now