Jaunpur News: जनपद जौनपुर के महराजगंज ब्लाक कम्पान मे स्थित पशु चिकित्सालय के नये भवन निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक रमेश चन्द्र मिश्र के अथक प्रयास से धन स्वीकृत हो गया है।
![]() |
विधायक रमेश चन्द्र मिश्र के अथक प्रयास से धन स्वीकृत |
अब शीघ्र ही वहा नये भवन का निर्माण होगा पिछले करीब बीस वर्षो से अस्पताल भवन बहुत ही जर्जर स्थिति में था जो किसी भी समय धराशायी हो सकता है। ये अस्पताल जन प्रतिनिधियो की उदासीनता के चलते जीर्ण सीर्ण स्थिति में थी। यहां तैनात पशु चिकित्साधिकारी डा० सचिन कुमार सिंह ने बताया कि नये भवन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था क्षेत्रीय विधायक रमेशचन्द्र मिश्र के प्रयास से नए भवन हेतु 59 लाख रूपये का धन स्वीकृत हो गया है।