डीएम और एडीएम से सेटिंग का दावा, फिर ढाई लाख की वसूली
पीड़ित के अनुसार, तहसील सदर स्थित इलेक्शन ऑफिस के वरिष्ठ लिपिक जगदीश कुमार पटेल ने खुद को उच्च अधिकारियों का करीबी बताकर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। हमारी सेटिंग डीएम और एडीएम साहब से है, यही कहकर उसने विश्वास जमाया और वाराणसी निवासी एक लड़की को नौकरी दिलाने के नाम पर ₹2,50,000 वसूल लिए। इस दौरान कुछ भुगतान ऑनलाइन किया गया, जिसकी रसीदें व अन्य प्रमाण प्रार्थी ने अपने शिकायती पत्र के साथ संलग्न किए हैं। शेष रकम नकद दी गई थी।
फर्जी लेटर, व्हाट्सएप पर झूठे वादे और सचिवालय का ड्रामा
जब नौकरी को लेकर पीड़ित ने बार-बार पूछताछ की तो आरोपी ने इलेक्शन ऑफिस का फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया और कहा कि जल्द ही नियुक्ति हो जाएगी। पीड़ित की मित्र की बेटी को ऑफिस बुलाया गया, लेकिन जब जॉइनिंग लेटर मांगा गया, तो वह देने में विफल रहा।
इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़ित को लखनऊ सचिवालय तक भेजा और एक कथित अधिकारी “दानिश खान” से मिलने को कहा। बाद में पता चला कि सभी दस्तावेज और अधिकारी की पहचान पूरी तरह फर्जी थी। पीड़ित को तीन वर्षों से लगातार आज- कल, परसों का झांसा देकर मानसिक रूप से भी परेशान किया गया।
पैसे मांगे तो दरवाजे पर पहुंचा आतंक
घटना का सबसे गंभीर पहलू तब सामने आया जब 7 अप्रैल 2025 को शाम 6 बजे पीड़ित ने आरोपी से फोन पर पैसे लौटाने की मांग की। इसके बाद आरोपी ने धमकी देते हुए कहा- आधे घंटे में अंजाम दिखाता हूं। ठीक आधे घंटे बाद जगदीश पटेल चार अज्ञात युवकों को लेकर पीड़ित के घर पहुंचा और अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित द्वारा विरोध करने पर सभी हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग जुटे, तब जाकर पीड़ित की जान बच सकी। जाते-जाते हमलावरों ने चेतावनी दी कि अगर पैसे की मांग दोबारा की तो पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।
पीड़ित का आरोप: यह सिर्फ मेरे साथ नहीं हुआ होगा
शिकायती पत्र में पीड़ित ने लिखा है कि आरोपी द्वारा किए गए झूठे वादे, फर्जी दस्तावेज़ और लगातार हो रही धमकियों से प्रतीत होता है कि यह एक सोची-समझी ठगी और साजिश है। संभव है कि इस तरह की धोखाधड़ी और भी कई लोगों के साथ हुई हो, जो डर या शर्म के कारण सामने नहीं आ पाए।
कानूनी कार्रवाई की मांग
पीड़ित ने पूरे प्रकरण की जानकारी के साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग, चैट्स और अन्य साक्ष्यों को जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपते हुए आरोपी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की है।