खुटहन, जौनपुर: आजादी के बाद पहली बार चकबंदी की प्रक्रिया से जुड़ने जा रहे खुटहन ब्लॉक अंतर्गत बीरमपुर गांव के लिए यह दिन ऐतिहासिक बन गया। लंबे समय से पगडंडियों के सहारे आवागमन करने वाले ग्रामीणों को अब न सिर्फ पक्के रास्ते बल्कि अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिलने की उम्मीद जगी है। गांव में चकबंदी प्रक्रिया की शुरुआत से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों ने विधायक रमेश सिंह का आभार जताया और कहा कि यह सब उन्हीं के प्रयासों का परिणाम है।
ग्रामीणों को चकबंदी की प्रक्रिया और लाभों की विधिवत दी गयी जानकारी
बुधवार को सहायक चकबंदी अधिकारी राम अचल, चकबंदी कर्ता अनिल कुमार और लेखपाल अनुराग सिंह अपनी पूरी टीम के साथ बीरमपुर गांव पहुंचे। गांव में खुली बैठक का आयोजन कर उन्होंने ग्रामीणों को चकबंदी की प्रक्रिया और इसके लाभों की विधिवत जानकारी दी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी की जाएगी, जिसमें सभी काश्तकारों की भागीदारी अहम होगी।
इसे भी पढ़ें: चौकियां माता धाम जाने वाले संपर्क मार्ग का होगा कायाकल्प, 2.17 करोड़ की धनराशि स्वीकृत
बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए विश्वास जताया कि यदि चकबंदी निष्पक्ष तरीके से की गई, तो वे हर संभव सहयोग करेंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान राजू यादव, अजय तिवारी, कृष्ण भूषण, विनोद उपाध्याय, बब्लू मिश्रा, पिंटू तिवारी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।