Type Here to Get Search Results !

जौनपुर में राजगीर की करंट लगने से मौत, परिवार में मचा कोहराम, 8 बच्चों का पिता था मृतक

Jaunpur News: Rajgir died due to electric shock in Jaunpur, chaos in the family, deceased was the father of 8 children

Rajgir-died-due-electric-shock-Jaunpur-father-8-children
फोटो : सांकेतिक 

Jaunpur News: यूपी के जनपद जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत खातीरपुर गाँव मे शुक्रवार की सुबह एक 45 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गयी। मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।

घर वालो से नाराज चल रहा था मृतक

बता दे कि उक्त गाँव निवासी राजेश उम्र करीब 45 वर्ष जो राजगीर का काम करता था, किसी बात को लेकर वह परिवार वालो से नाराज चल रहा था कि सुबह करीब 10 बजे वह घर से महज 200 मीटर दूर एक बिजली के खंभे पर चढ़ गया और वह बिजली की चपेट में आ गया। बता दे कि आसपास के लोगो ने बिजली के खंभे पर शव को जलते देखा तो लोगो ने राजेश के परिवार को घटना की जानकारी दी। आनन फानन में परिवार वाले घटनास्थल पर पहुँचें तो देखा की राजेश का शव बिजली के खंभे पर लटका पड़ा था। 

जांच मे जुटी पुलिस 

सूचना पाते ही मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गयीं। इस संबंध में थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आठ बच्चों का पिता था मृतक 

जानकारी के मुताबिक मृतक राजेश राजगीर का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी। आये दिन पैसे को लेकर घर मे विवाद होता रहता था। उसे नशे की लत भी थी। उसके आठ बच्चें हैं। मौत की खबर से परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल हुआ है।

इसे भी पढ़ें: शिवम ने 93.67% अंक हासिल कर जिले में पाया सातवां स्थान, घर-परिवार और विद्यालय का किया नाम रोशन


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now