Type Here to Get Search Results !

जौनपुर मे घर के समीप युवक की लाश मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

Sensation due to finding the body of a young man near his house in Jaunpur, suspicion of murder.

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के लखमापुर गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 24 वर्षीय युवक का शव घर के पास स्थित नहर के पुलिया के नीचे पड़ा मिला। युवक की पहचान गांव निवासी राहुल यादव पुत्र स्व. संत लाल यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Sensation due to finding the body of a young man near his house in Jaunpur, suspicion of murder

स्वजनों के अनुसार राहुल यादव शुक्रवार रात करीब 8 बजे घर से निकला था। गांव में पास ही बारात आई थी। इस वजह से परिवार वालों ने सोचा कि वह बारात में गया होगा लेकिन जब सुबह ग्रामीणों ने नहर के पुलिया के पास शव पड़ा देखा तो गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही राहुल के परिजन भी मौके पर पहुंचे और बेटे का शव देखकर बिलख पड़े।

परिजनों ने युवक की हत्या कर शव नहर में फेंकने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि राहुल का किसी से कोई विवाद नहीं था, इसलिए यह घटना रहस्यमयी लग रही है। मौके पर पहुंची खेतासराय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और आस-पास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। चूंकि नाक से खून बह रहा था, इसलिए हत्या की आशंका बलवती हावड़ाही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now