![]() |
बस और ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की भीषण टक्कर |
हादसे में बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में लगभग तीन दर्जन से ज्यादा यात्री बैठे हुए थे। शाम करीब 5:15 बजे जब बस सिकरारा चौराहे पर पहुंची, तभी सामने जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और सड़क पर ईंटें बिखर गईं।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने की मदद, घायलों को इलाज के लिए भिजवाया जिला अस्पताल
हादसे में बस चालक चंद्रेश विश्वकर्मा (42 वर्ष), निवासी प्रतापगढ़, अपनी सीट पर फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इसके अलावा बस में सफर कर रहीं प्रिया सिंह (निवासी जीयनपुर, आजमगढ़) और अपेक्षा यादव (निवासी कंधरापुर, आजमगढ़) भी घायल हुईं। तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
हादसे के कारण राजमार्ग पर लगा रहा लंबा जाम
अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्होंने प्राथमिक उपचार के बाद निजी साधनों से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। हादसे के कारण राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए थाना सिकरारा के उपनिरीक्षक आनंद राय ने जेसीबी बुलवाकर सड़क पर बिखरी ईंटों को हटवाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने भेजवाया। पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें: जौनपुर मे घर के समीप युवक की लाश मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका