अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं सतर्कता आवश्यक:- ओंकार सिंह
सभी व्यापारियों से आग से बचाव हेतु अपने प्रतिष्ठानों पर फायर सिलेंडर रखने की अपील:- आरिफ हबीब
जौनपुर न्यूज ----
भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को अग्निशमन जन-जागरूकता हेतु संगोष्ठी का आयोजन व्यापार मंडल के ज़िला महामंत्री आरिफ हबीब के प्रतिष्ठान पर किया गया।
कार्यक्रम व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु की प्रेरणा से नगर अध्यक्ष घनश्याम साहू जी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अग्निशमन अधिकारी ओंकार सिंह ने उपस्थित व्यापारियों एवं
आमजन को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक तथा अग्निशमन प्रदर्शन कर अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव एवं सतर्कता हेतु प्रेरित किया गया।
उन्होंने व्यापारियों को आग लगने के कारणों, आग पर काबू पाने के तथा आग से क्षति के बचाव के संबंध में भी आवश्यक सूचना प्रदान की।
उन्होंने कहा कि आग लग जाने पर घबराएं नहीं अग्निशमन विभाग को सूचित करें साथ ही आग पर नियंत्रण हेतु सार्थक प्रयास करें।
अग्निशामक यंत्रों का उपयोग करें।
जैसे गीला रसायन, CO2, फोम और पानी, सूखा पाउडर,
यह वार्षिक उत्सव उन बहादुर अग्निशमन सेवा सप्ताह का उद्देश्य घरों, कार्यस्थलों और सार्वजनिक स्थानों में आग के खतरों को कम करने के लिए अग्नि सुरक्षा उपायों और निवारक कदमों के बारे में जागरूकता फैलाना भी है।
गोष्ठी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले 66 अग्निशामकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
गोष्ठी में स्टीकर, हैंडबिल के माध्यम से अग्नि से बचाव हेतु जागरूकता के निर्देश दिए गए।
गोष्ठी में व्यापार मंडल के नगर महामंत्री आलोक रंजन सिन्हा, गणेश साहू, भगेलू सेठ, अमर सेठ, सोनू केशरी, साजिद अनवर, इरशाद, अनीस राईनी, सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
संचालन ज़िला महामंत्री आरिफ हबीब ने किया।
रिपोर्ट --जौनपुर से हुबलाल यादव 7571827491