जौनपुर, 17 अप्रैल 2025: जिले में फार्मर रजिस्ट्री की धीमी प्रगति को लेकर डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा 30 अप्रैल 2025 तक फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराने हेतु विशेष अभियान मोड में कैम्प चलाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अभी तक अपेक्षित प्रगति नहीं हो सकी है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद का कुल लक्ष्य 8,79,354 किसानों का है, जिसके सापेक्ष अब तक केवल 4,24,701 रजिस्ट्रेशन ही पूरे हो सके हैं। यह आंकड़ा महज 48.3% है, जिसे उन्होंने बेहद निराशाजनक बताया।
उन्होंने कहा कि सभी किसानों की फार्मर आईडी तैयार होना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि आगामी पीएम किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिल सकेगा जिनकी रजिस्ट्री पूर्ण हो चुकी होगी। रजिस्ट्री की धीमी गति से जनपद की रैंकिंग भी लगातार गिर रही है। डीएम ने इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें कि फार्मर रजिस्ट्री को निर्धारित समय-सीमा में शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के लिए क्या कार्य योजना बनाई गई है व बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु क्या कदम उठाए गए और जिन कर्मचारियों द्वारा प्रगति नही की गयी उनके विरूद्ध क्या कार्यवाही की गई? डीएम ने स्पष्ट किया कि यदि समयसीमा के भीतर संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है, तो संबंधित उपजिलाधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।