Jaunpur News: यूपी के जनपद जौनपुर के पुलिस मीडिया सेल में नियुक्त मुख्य आरक्षी (हेड कांस्टेबल) राम जी यादव के पुत्र सत्यम कुमार यादव ने अपनी पढ़ाई की लगन से जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए हुए एंट्रेंस एग्जाम में सफलता हासिल कर अपने माता पिता सहित पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है। सत्यम यादव उक्त जिले के सन पैट्रिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कक्षा 5 के छात्र हैं।
इसे भी पढ़ें : जौनपुर के तेजस ने फिर लहराया सफलता का परचम, टॉप-3 में बनाई जगह
आपको बता दे कि जौनपुर जनपद से कुल 80 बच्चों का चयन हुआ, जिसमें शहरी क्षेत्र से मात्र तीन छात्रों ने सफलता प्राप्त की। इनमें सत्यम कुमार यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया। सत्यम के इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है और विद्यालय प्रशासन द्वारा उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ बधाई दी गई।