Type Here to Get Search Results !

जौनपुर में आंधी और बारिश का कहर: फसलें तबाह, महिला की मौत, जगह- जगह गिरे पेड़ और बिजली के पोल

jaunpur-andhi-barish-kahar-fasle-tabah-mahila-ki-maut

Jaunpur News: यूपी के जनपद जौनपुर में गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे जौनपुर जनपद में आई तेज आंधी और बारिश ने एक ओर जहां गर्मी से राहत दिलाई, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण अंचलों में भारी तबाही मचाई। खेतों में खड़ी और कट चुकी गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। तेज हवाओं और बारिश के कारण कई किसानों का भूसा भीग गया, जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर गया।

किसानों की बढ़ी चिंता

जिन किसानों ने दंवाई (मशीन से फसल गहाई) का काम पूरा कर लिया था, उनके भूसे में पानी भर गया है, जबकि जिन किसानों ने अभी तक दंवाई नहीं कराई थी, उनकी फसलें खेत में ही खराब हो गई हैं। करीब दो घंटे तक चली इस तूफानी बारिश ने किसानों की चिंता को और गहरा कर दिया है।

शहर में भी नुकसान, टहनियां और विद्युत पोल गिरे

तेज आंधी के चलते शहरी क्षेत्रों में भी नुकसान की खबरें हैं। चौकिया क्षेत्र के देवचंदपुर में एक विद्युत पोल गिर गया, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई। सूचना मिलने पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कुछ घंटों के अंदर आपूर्ति बहाल कर दी गई।

वहीं, कलेक्ट्रेट परिसर में एक नीम के पेड़ की भारी टहनी आंधी के दौरान टूटकर गिर गई। संयोगवश उस समय वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। कुछ ही समय में नगर प्रशासन द्वारा टहनी को हटाकर रास्ता साफ कर दिया गया।

सुइथाकलां में महिला की मौत

सबसे दुखद खबर सुइथाकलां क्षेत्र से आई, जहां समोधपुर गांव में एक महिला उपले समेटते समय तेज आंधी में आम का पेड़ गिरने से उसकी दबकर मौत हो गई। मृतका की पहचान 29 वर्षीय साधना यादव पत्नी अनिल यादव के रूप में हुई है। परिजन उन्हें इलाज के लिए शाहगंज अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now