आस्था बनीं जिले की टॉपर
हाईस्कूल परीक्षा के परिणामों में SSS इंटर कालेज विशुनपुर बजरंगनगर डोभी की विज्ञान वर्ग की छात्रा आस्था प्रजापति पुत्री जोखन प्रजापति निवासी बीरीबारी ने 600 में 569 (94.83%) अंक पाकर जनपद में टॉप कर जनपद के मान सम्मान बढ़ाया है। वही दूसरे स्थान पर आयुषी शुक्ला रहीं। उन्होंने 94.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। आयुषी ने कुल 600 में से 565 अंक हासिल किए। तीसरा स्थान रूपाशी ने प्राप्त किया। रूपाशी ने 94.50 प्रतिशत स्कोर के साथ 600 में से 567 अंक प्राप्त किए। जिले के केराकत क्षेत्र अंतर्गत कृष्ण बिहारी इंटर कॉलेज पेसारा की हाईस्कूल की छात्रा चांदनी यादव पुत्री भंगु लाल यादव निवासी ग्राम पलिया ने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 600 में 565 अंक यानी 94.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में चौथे स्थान हासिल किया है। बातचीत के दौरान चांदनी यादव ने बताया कि वह आईएएस बनना चाहती है। वही जिले के रामपुर क्षेत्र के मुसईपुर निवासी श्री हंसराज कैरियर इण्टर कालेज कोटिगांव रामपुर की हाईस्कूल की छात्रा अंशिका यादव ने 600 में 564 अंक प्राप्त करके 94% के साथ जिले में पांचवां स्थान प्राप्त किया।
इंटरमीडिएट की छात्रा अंजली ने परीक्षा में हासिल किए 92.80% अंक
खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत पिलकिछा दौलतपुर गांव निवासी व ग्राम विकास इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की छात्रा अंजली अग्रहरि ने परीक्षा परिणाम में 500 पूर्णांक में से 464 नंबर के साथ 92.80 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में दूसरे पायदान पर परचम लहराया है। अंजली ने बताया कि मेरा सपना है आईएएस बनना। बालिका हिन्दू इंटर कॉलेज, मुंगराबादशाहपुर की सृष्टि त्रिपाठी और जे.पी.आर.आई.सी., रामनगर की दीपांशी ने 92.00% (460/500) अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। वहीं किसान इंटर कॉलेज, परियत की अंजली यादव, तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज, जौनपुर की यादी सिंह और आर.ए.एस.आई.सी. कॉलेज, रामपुर की शगुन यादव ने 91.00% (455/500) अंक अर्जित किए। मां शारदा इंटर कॉलेज, सिकरारा की आंशिका उपाध्याय ने 90.80% (454/500) अंक हासिल की है, एस.वी.एस. इण्टर कॉलेज, सुजानगंज की प्रीति पटेल 90.40% (452/500) के साथ मेरिट सूची में अपनी जगह बनाई।
अंशु यादव ने इंटर कॉलेज में टॉप किया, हासिल किए 91.66% अंक
बदलापुर क्षेत्र के बासुपुर गांव निवास अंशु यादव, पुत्री दयाशंकर यादव, ने मां गायत्री इंटर कॉलेज बासुपुर ढेमा में दसवीं की परीक्षा में 91.66% अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉप किया है।
आकांक्षा गुप्ता ने हाई स्कूल परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
बदलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदलापुर खुर्द निवासी मूल चंद्र गुप्ता की पुत्री आकांक्षा गुप्ता ने उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में 91.66% अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
नैंसी पांडे ने दसवीं की परीक्षा में हासिल किए 92% अंक
सरपतहा क्षेत्र के बांधगांव निवासी उपेंद्रनाथ पांडे की पुत्री नैंसी पांडे ने दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 92% अंक प्राप्त की हैं।