Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों पर हुई चर्चा, 5.5 करोड़ का प्रस्ताव पारित

मडियाहू, जौनपुर। विकासखंड सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों को गति देने के लिए साढे पांच करोड़ के बजट का प्रस्ताव रखा गया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सड़क, इंटरलॉकिंग, तालाब सुंदरीकरण, खेल मैदान, नाली इंटरलॉकिंग आदि कार्यों के लिए अपने-अपने प्रस्ताव दिए। ब्लॉक प्रमुख रेखा यादव ने कहा कि सरकारी योजनाओं की सार्थकता तभी है, जब वह समाज के सबसे निचले पायदान पर गुजारा कर रहे परिवारों तक यह योजना पहुंचे। इसके लिए शासन प्रशासन दोनों स्तर पर पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ कार्य योजनाएं तैयार की जानी चाहिए। जिसमें ग्रामीण स्तर पर प्रधानों व बीडीसी सदस्यों को शामिल किया जाना चाहिए।

Jaunpur News

खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने गांव में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और 2024/25 के आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उपस्थित सदस्यों ने इसकी पुष्टि किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेम नारायण यादव बाबा ने कहा कि क्षेत्र के किसी गांव के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। जो भी कार्य चल रहे है उसकी गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने ब्लॉक सभागार को आधुनिक व्यवस्थाओं से लैस करने के लिए बड़ा जनरेटर क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मांग पर लगवाने का आग्रह किया। उन्होंने पशुओं के टीकाकरण करने, ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों

द्वारा काम न किए जाने पर नाराजगी जताई। सहायक विकास अधिकारी कृषि राजेश यादव ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी सदन को दिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अरुण कुमार भारती ने सदस्यों को योजनाओं के बारे में बताया। इसके अलावा सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रदीप कुमार, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण दिनकर मौर्य एसडीओ विद्युत मडियाहू सहित अन्य लोगों ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विस्तार से बताया।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now