जौनपुर। गुरुवार को उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, में पीडियाट्रिक रेयर डिजीज पर एक दिवसीय कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेन्टर फॉर जेनेटिक डिसऑर्डर, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय एवं उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित किया गया।
इसे भी पढ़ें : मंदिरों की सफाई और सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर डीएम ने दिए निर्देश
इस कार्यक्रम में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा. राजीव रमन, प्रो० डा. परीमल दास, प्रो० डा. ऋतु दीक्षित, सीडीएसडी हैदराबाद से डा. उषा दत्ता, संजय गांधी पीजीआई लखनऊ से प्रो० डा. शोभा फड़के, प्रो० डा. रुचिरा सेठी, प्राचार्या, उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, प्रो० डा. एए जाफरी कार्यक्रम के संयोजक चेयर पर्सन, डा. आदर्श यादव, संयोजक सचिव, ने सहभागिता किया। इस कार्यक्रम के आरम्भ में डा. ऋऋतु दीक्षित ने कार्यक्रम के रूप रेखा के बारे में बताया, उसके उपरान्त प्रो० डा. राजीव रमन, प्राणीशास्त्र विभाग बीएचयू ने जेनेटिक रोगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। उन्होंने बुनियादी बातों की खोजः कैरियोटाइपिंग से लेकर और उससे आगे तक साइटोजेनेटिक विश्लेषण, एवं अन्य जाँचो के बारे में बताया। तत्पपश्चात प्रो० डा. शोभा फड़के, प्रोफेसर, संजय गांधी पीजीआई लखनऊ ने एनजीएस नामक जांच का जेनेटिक रोगों में उपयोग करने के बारे में विस्तार से बताया।