जौनपुर, उत्तर प्रदेश। जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के मकसद से पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार ने दो थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र बदल दिए। इसके तहत सिकरारा थाने के प्रभारी अमित सिंह को सरपतहां थाने का दायित्व सौंपा गया, जबकि सरपतहां के थानाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह को सिकरारा थाने की कमान मिली है। मंगलवार देर शाम तक दोनों अधिकारियों ने अपने-अपने नए थानों का कार्यभार संभाल लिया।