जौनपुर: शहरी क्षेत्र के सिपाह आदि गंगा गोमती के तट पर स्थित बड़े हनुमान जी मंदिर के जीर्णोद्धार योजना के अंतर्गत आगामी शनिवार पांच अप्रैल को अपराह्न 2:30 बजे शिलान्यास का कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है। इस पुनीत अवसर पर जिर्णोद्वार गिरीश चंद्र यादव राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह योजना मंत्री के ही प्रतिबद्ध प्रयासों का परिणाम है।
इसे भी पढ़ें: Jaunpur News: पुलिस के जवानों ने किया फ्लैग मार्च
मंदिर निर्माण समिति उनके प्रति आभार व्यक्त करती है और उनकी सतत सफलता की कामना करती है। हनुमान जी की कृपा हम सभी पर बनी रहे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए समाजसेवी डा. विमला सिंह ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि वह पुनीत कार्यक्रम में सहभागिता करके कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देने का कष्ट करें।