Jaunpur News: जौनपुर जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा अपराध की रोकथाम एवं आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र.नि. सरायख्वाजा के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम ने प्रांकुर श्रीवास्तव उर्फ देवा उर्फ शुभम पुत्र अशोक श्रीवास्तव निवासी मोती विहार कालोनी थाना शाहगंज जौनपुर व दूसरा सौरभ यादव उर्फ अन्नू पुत्र स्व. कृपाशंकर निवासी पक्खनपुर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर उम्र करीब 25 वर्ष को दिनांक 05.04.2025 को एक-एक देशी तमंचा व एक-एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा. न्यायालय के समक्ष भेजा गया।