Jaunpur News: जौनपुर जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक ने एक युवक की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार ठेकेदार की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
आपको बता दे कि, सवंसा गाँव निवासी 50 वर्षीय बृजेश सिंह पुत्र उदय पाल सिंह बाइक लेकर घर से महराजगंज जा रहे थे, एबीएस चौकी के पास बदलापुर रोड पर पहुंचते ही पड़ाव की तरफ तेज रफ्तार से जा रहा पल्सर बाइक सवार ने जोर दार टक्कर मार दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही आनन फानन में परिजन और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक सराय दुगार्दास क्षेत्र का बताया जा रहा है, जो गंभीर रूप से घायल है। डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।