महराजगंज (जौनपुर)। कौशिल्या देवी जायसवाल इंटर कॉलेज, महराजगंज के कक्षा 10वीं के छात्र शिवम पटेल ने हाई स्कूल परीक्षा में 93.67: अंक प्राप्त कर जिले में सातवां स्थान हासिल किया है। उनकी इस उल्लेखनीय सफलता से न सिर्फ विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। राजपुर रुखार निवासी शिवम के पिता लालचंद पटेल किसान हैं। परिवार में उनकी माता पूनम देवी, बड़ी बहन शिवांगी और छोटा भाई सत्यम हैं।
जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शिवम ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को देते हुए बताया कि उनका सपना डॉक्टर बनना है, और इसके लिए वह पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर रहे हैं। शिवम की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, ग्रामीणों और क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने उन्हें बधाइयां दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंधन ने भी शिवम की मेहनत और लगन की सराहना की और कहा कि उनका यह प्रदर्शन अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।